
Welcome to ATalks.
Welcome to ATalks_ekAwaaj
you can get here thought, poetry, story, hope, motivation and quotes, whenever you feel low this blog always with you.

Express your feeling by word,
Latest from the Blog
किसे पता??
किसे पता होता है जिंदगी कब हंसाएगा या कब रुलाएगा,कब आगे बढ़ने की चाहत देगा और कब नीचे गिरायेगा,कब सबकुछ पल में बदल जायेगा,कब कोई आएगा और हमारे जिंदगी में खुशियों के रंग भरेगा,या कब कोइ खुशिया छीन ले जायेगा,किसे पता कब क्या हो जायेगा,हँसता हुआ चेहरा कब रोटा रह जायेगा।।
Happy independence day
ये सच है शहीदों के लहू के बदले हमने आजादी पाई है,उन अमर शहीदों के बदले ही ये खुशियां आई है,भारत माँ का कर्ज जब शहीदों ने चुकाया,तब जा के भारत माँ के चेहरे में फिर से रौनक आया,सिर्फ बाते न कर अपना लहू सच मे बहाया,तब जा के कही भारत माँ के सर पर…
Life
जिंदगी का दूसरा नाम ही परेशानी है जब तक जिंदा परेशानियां भी जिंदा ही रहेगी अब ये हमारे ऊपर है कि हम उस वक्त को रोते हुए गुजार दे, या फिर खुशियों की नही वजह ढूंढने की कोशिश करे।।


Get new content delivered directly to your inbox.