यू चुपके चुपके देखना,
आँखे मिल जाने पर नजरो को फेरना,
उसकी मुस्कुराहट में खुद को भूलना,
और हर दुआ में बस उसकी ही खुशी मांगना,
खुद की आंखों में चाहे कितने भी आँसू हो,
खुद की आंखों में चाहे कितने भी आँसू हो,
लेकिन उसे कोई गम छू न जाये बस यही कोशिश करना,
हा शायद यही प्यार है।।
हा शायद यही प्यार है।।