SAVE GIRL CHILD
मेरी कहानी तो शुरू हुई माँ के कोख से,
और दफन भी कर दी गई माँ के ही कोख में,
मैं कैसे समझाऊँ उन्हें की मैं इस दुनिया मे आना चाहती थी,
तौर तरीके दुनिया के देखना चाहती थी,
बहुत कुछ दुनिया से सीखना चाहती थी,
बहुत कुछ दुनिया को सिखाना चाहती थी,
गलती माँ की नही थी
उन्हें तो मुझे बचाने का मौका भी नही दिया गया,
लड़की जानते ही मुझे, माँ को रस्सी से बंधा गया,
फिर क्या ??
बस मुझे माँ के ही कोख में मारा गया
मुझे माँ के ही कोख में मारा गया।।
