
कभी कभी जिंदगी हमे वहां ला कर खड़ा कर देती है जिसके बारे में हमने सोचा भी नही होता, और न ही सोचना चाहते है, लेकिन जिंदगी में वक्त जैसा भी हो बिता जाता है, जिंदगी ने हँसाया हो या कितना भी क्यों रुलाया न हो लेकिन उस वक्त से उस समय लड़ने की शक्ति भी हमे वक्त ही देता है।।