जिंदगी जब भी रुलायेगी आंसू पोछने एक शक्श सामने आएगा,
उससे रिश्ता वैसे तो खास नही होगा लेकिन हर रिश्ते से ज्यादा खास होगा,
हमारे आंखों में आंसू की जगह मुस्कान वही ला पायेगा,
कहने में वो यार लेकिन प्यार से ज्यादा प्यार जतायेगा,
निभाना जिसे कोई रिश्ता नही आता वो दोस्ती को बड़ी शिद्दत से निभाएगा,
तुम्हारे लिए जो किसी से भी लड़ जाए ऐसा दोस्त कम ही नजर आएगा,
लेकिन जिंदगी जीना वही सिखाएगा,
गम में मुस्कुराने की वजह वही बताएगा,
ऐसा दोस्त दोस्ती का रिश्ता निभाएगा।।

