
ये सच है शहीदों के लहू के बदले हमने आजादी पाई है,
उन अमर शहीदों के बदले ही ये खुशियां आई है,
भारत माँ का कर्ज जब शहीदों ने चुकाया,
तब जा के भारत माँ के चेहरे में फिर से रौनक आया,
सिर्फ बाते न कर अपना लहू सच मे बहाया,
तब जा के कही भारत माँ के सर पर ताज वापस आया।।