वैसे प्यार जताने के लिए किसी दिन या महीने की जरूरत तो नही, लेकिन उसे celebrate करना प्यार को और भी ज्यादा खास बनाता है,
जिंदगी में हम बहुत लोगो से मिलते है लेकिन उनमें से कुछ ही हमारे लिए बेहद खास होते है, जिसके लिए हम खास होते है और जो हमारे लिए।।
बेहद अजीब सी बात है जिससे वैसे तो खून का रिश्ता नही होता लेकिन हर रिश्ते से ज्यादा प्यारा ये रिश्ता होता है।
कहते है जोड़िया ऊपर वाला बनाता है किसी जोड़ी किसके साथ ये हमको समझने में शायद वक्त लग सकता है लेकिन जिसके नसीब में जो लिखा है वो तो उसे मिल ही जाता है।
इस प्यार के मौसम में इस प्यार के महीने में इस प्यार का खास दिन Happy Rose day
